Tyre Repair Best Solution & Tire Repair Best Liquid is Airfix Tyre Sealant
World's Best And Successfully Work Tyre Sealant is The AIRFIX TYRE SEALANT.
TOP 3 Best Tyre Sealant in The World
NO.1 - AIRFIX TYRE SEALANT (India)
NO.2 - Slime Tire Sealant
NO.3 - Fix a Flat
Airfix Tyre Sealant:-
एअरफिक्स टायर सिलंट ट्यूबलेस टायर के लिए काम करता हैं
सिलंट टायर के अंदर होने कि वजह से टायर पंक्चर नहीं होता, और खिल लगने पर हवा कम नहीं होती.
6.7 mm से 38 mm तक के छेद को 0.25 सेकंद से भी कम समय में सील करता हैं.
एअरफिक्स टायर को थंडा रखने में मदद करता है,
और इसी कारण टायर गरम होकर फटने कि संभावना कम हो जाती हैं.
टायर पंक्चर नहीं होने से और टायर नहीं फटने से सड़क दुर्घटना कि संभावना 40% कम होती हैं.
टायर में हवा की मात्रा सही रहने के कारण इंजन पर लोड नहीं आता,
इसी वजह से इंजन लंबे समय तक सही से काम करता हैं.
गाड़ी के गियर और सस्पेंशन सही से काम करते हैं.
गाडी कि गति और माइलेज अच्छी होती हैं.
टायर कि लाईफ 30% बढती हैं.
कैसे इस्तेमाल करे-
प्रथम बॉटल को शेक करे (हिलाये)
गाड़ी कें टायर का वाल्व खोले, और पुरी हवा निकालें.
बॉटल को नोझल लगाये, और नोझल का आगे का हिस्सा काट दें.
पाईप का एक हिस्सा नोझल में लगाए, और दुसरा हिस्सा टायर के स्टेम में लगाये.
बॉटल को प्रेस कीजिये और, सिलंट पुरी तरह से अंदर डाल दे.
वाल्व को टायर स्टेम में लगाए, और सही मात्रा में हवा भरें.
महत्वपूर्ण सुचना-
एअरफिक्स टायर सिलंट नॉन-टॉक्सिक प्रोडक्ट है
एअरफिक्ससिलंट नाइट्रोजन और सामान्य हवा के प्रकार में काम करता है.
2 व्हीलर और 4 व्हीलर- प्रति टायर के लिए 500 मि.ली का उपयोग किया जाता है.
Distributorship & Dealership Opportunity with Airfix Tire Sealant in India
Contact- 9765978448
No comments:
Post a Comment