Tuesday, 13 December 2016

Tire Sealant - Airfix Tyre Sealant

☆☆☆☆☆ 🇦 🇮 🇷 🇫 🇮 🇽 ☆☆☆☆☆

​​《 फायदे 》​​
• एअरफिक्स टायर सिलंट ट्यूबलेस टायर के लिए काम करता हैं.
• सिलंट टायर के अंदर होने कि वजह से टायर पंक्चर नहीं होता, और खिल लगने पर हवा कम नहीं होती.
• 6.7 mm से 38 mm तक के छेद को 0.25 सेकंद से भी कम समय में सील करता हैं.
• एअरफिक्स टायर को थंडा रखने में मदद करता है,और इसी कारण टायर गरम होकर फटने कि संभावना कम हो जाती हैं.
• टायर पंक्चर नहीं होने से और टायर नहीं फटने से सड़क दुर्घटना कि संभावना 40% कम होती हैं.
• टायर में हवा की मात्रा सही रहने के कारण इंजन पर लोड नहीं आता, इसी वजह से इंजन लंबे समय तक सही से काम करता हैं.
• गाड़ी के गियर और सस्पेंशन सही से काम करते हैं.
• गाडी कि गति और माइलेज अच्छी होती हैं.
• टायर कि लाईफ 30% बढती हैं.

​​《 कैसे इस्तेमाल करे 》​​
• प्रथम बॉटल को शेक करे (बॉटल को हिलाये)
• गाड़ी कें टायर का वाल्व खोले, और पुरी हवा निकालें.
• बॉटल को नोझल लगाये, और नोझल का आगे का हिस्सा काट दें.
• पाईप का एक हिस्सा नोझल में लगाए, और दुसरा हिस्सा टायर के स्टेम में लगाये.
• बॉटल को प्रेस कीजिये और, सिलंट पुरी तरह से अंदर डाल दे.
• वाल्व को टायर स्टेम में लगाए, और सही मात्रा में हवा भरें.

​​《 महत्वपूर्ण सुचना 》​​
• एअरफिक्स टायर सिलंट नॉन-टॉक्सिक प्रोडक्ट है
• एअरफिक्स सिलंट नाइट्रोजन और सामान्य हवा के प्रकार में काम करता है.
• 2 व्हीलर और 4 व्हीलर- प्रति टायर के लिए 500 मि.ली का उपयोग किया जाता है.

《 Interested For Distributorship Join The Whatsapp Group 》
https://chat.whatsapp.com/4q4hFLvD9AX1pl7HmnmovO

《 Watch Videos On YouTube 》
https://youtu.be/qttFChxjJzc

《 Call & Whatsapp 》
9⃣7⃣6⃣5⃣9⃣7⃣8⃣4⃣4⃣8⃣

《 E-Mail 》
airfixtyresealantgmail.com

🇹 🇭 🇦 🇳 🇰 ~ 🇾 🇴 🇺

No comments:

Post a Comment